Thursday 24 November 2016

Forest Flower


 फूल या पुष्प प्रकृति की मानव को दी हुई एक सुंदर भेंट है। फूल कई रंग और प्रकार में अलग-अलग जगह पर मिलते हैं और इन फूलों का हर जगह अपना अलग ही महत्व है। इस बात हम से सभी अवगत हैं कि लाल गुलाब किसको दिया जाता है। मुझे लगता है कि यहां गुलाब के अपेक्षा उसके रंग की ज्यादा उपयोगिता है। जैसे किसी को भी अगर आप सफेद रंग को कोई भी फूल देते हैं तो निश्चित ही वह शांति का प्रतीक होगा। और ऐसा भी नहीं है कि लाल गुलाब हर जगह एक सा ही संप्रेषण करे। हर जगह रंगों का भी अपना अलग-अलग उपयोग है। जैसे पश्चिमी देशों में शादी में महिलाएं सफेद गाउन पहनती है। इसके विपरीत भारत जैसे देश में किसी के इस दुनिया से चले जाने के बाद महिलाएं सफेद साड़ी पहनती है।



 इन तस्वीरों में दिख रहे फूलों का क्या नाम है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। नाम से ज्यादा इस बात का महत्व है कि यह सभी खूबसूरत हैं। और अगर किसी को इन फूलों का उपहार दिया जाए तो उसके चेहरे पर अपने-आप मुस्कान आ जाएगी। गुलाबी रंग के फूल गुच्छे में है जिसमें कुछ गुलाबी और कुछ सफेद रंग के हैं। इन फूलों से प्यार साफ झलक रहा है। तस्वीर की अच्छी बात है कि इसका बैकग्राउंड धुंधला है जिससे फूल और ज्यादा उभर कर सामने आ रहे हैं।



पीले रंग के छोटे फूल जो कतारबद्ध होकर खिले हुए हैं। पीला रंग हमेशा मन को शांति प्रदान करता है। इसकी डालियों पर पत्तों से ज्यादा फूल दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के अधिकतर भाग में फूल हैं इसिलए फोटो काफी अच्छी दिखाई दे रही है। 


 पूरा खिला हुआ लाल रंग के फूलों का गुच्छा जिसपर पेड़ की परछाई पड़ रही है। इस बात की भी संभावना है कि परछाई के कारण इसका रंग लाल दिख रहा हो, पर वास्तव में इसका रंग गुलाबी हो। डालिया घुंधली जबकि पत्ते साफ नजर आ रहे हैं जिससे इस तस्वीर की प्रभावशीलता बढ़ गई है। 

 इन तस्वीरों में दिख रहे फूलों का क्या नाम है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। नाम से ज्यादा इस बात का महत्व है कि यह सभी खूबसूरत हैं। और अगर किसी को इन फूलों का उपहार दिया जाए तो उसके चेहरे पर अपने-आप मुस्कान आ जाएगी। गुलाबी रंग के फूल गुच्छे में है जिसमें कुछ गुलाबी और कुछ सफेद रंग के हैं। इन फूलों से प्यार साफ झलक रहा है। तस्वीर की अच्छी बात है कि इसका बैकग्राउंड धुंधला है जिससे फूल और ज्यादा उभर कर सामने आ रहे हैं।

पूरा खिला हुआ लाल रंग के फूलों का गुच्छा जिसपर पेड़ की परछाई पड़ रही है। इस बात की भी संभावना है कि परछाई के कारण इसका रंग लाल दिख रहा हो, पर वास्तव में इसका रंग गुलाबी हो। डालिया घुंधली जबकि पत्ते साफ नजर आ रहे हैं जिससे इस तस्वीर की प्रभावशीलता बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment