Sunday 20 November 2016

Life is a journey

Life is a journey


इस तस्वीर को देखने के बाद एक ही गाना ज़हन में आता है- जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना। कार की पिछली सीट से ली गई इस तस्वीर में पहाड़ी इलाके की सड़क और आसपास का जंगल दिखाई दे रहा है। जिंदगी भी एक सफर की तरह ही होती है जिसमें इनसान कई पड़ावों से होता हुआ अपनी मंजिल तक रास्ता तय करता है। सफर के दौरान खिड़की के बाहर देखते हुए व्यक्ति पूरे सफर का आनंद लेता है। गाने का पहला वाक्य कि जिंदगी एक सफर है सुहाना- इस बात में कोई दो राय नहीं है। लेकिन दूसरे वाक्य की यहां कल क्या हो किसने जाना- इस तस्वीर में सड़के के किनारे गहरी खाई है, जरा सा ध्यान हटा कि कुछ भी हो सकता है।



So many stop in a Journey


ये तस्वीर उसी सफर के दौरान गाड़ी को रोकर ली गई है। ऐसा हम सभी करते हैं। जब कभी हिल स्टेशन जाते हैं तो गाड़ी रोक-रोककर सफर को कैमरे में कैद करते चलते हैं। ये एक वाइट पिक्चर है जिसका पीछे शानदार ऊंचे-ऊंचे पेड़ दिखाई दे रहे हैं और आगे एक सड़क। इस तस्वीर को एंगल कुछ ऐसा कि इसमें प्रकृति के आगे मानव निर्मित वस्तु बौनी दिखाई दे रही है। यह वास्तविकता भी है कि प्रकृति के आगे हम बौने ही है। यह बात इस कार की नहीं है। हमारी बनाई सबसे ऊंची इमारत भी प्रकृति के कई चीजों के आगे बौनी है। जब भी हम कोई निर्माण करते हैं तो उसके कई पहलुओं की प्रेरणा हमें प्रकृति से ही मिलती है। चाहे हवाई जहाज बनाने की प्रेरणा हो या हैलिकॉटर बनाने की। इन सभी चीजों के निर्माण में प्रकृति ने हमारा बखूबी साथ दिया है।

No comments:

Post a Comment